Bihar

गिट्टी लोड तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को रौंदा

बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जाती हो। ऐसे में अब एक ताजा मामला सुपौल से निकलकर सामने आया है। जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया।

जानकारी के मुताबिक, सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज जदिया सड़क मार्ग NH 327ई पर समधिनीया रोड के पास बाइक सवार एक युवक को विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित गिट्टी लोड ट्रक नम्बर बीआर 11 एम 6173 ने रौंद दिया। जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि बाइक पर पीछे बैठी मृतक युवक की बहन भी जख्मी हो गई है।

वहीं, घटना के दौरान ट्रक भी पलट कर सड़क के नीचे खाई में गिर गया है। गनीमत यह रही कि ट्रक ड्राइवर और खलासी दोनों बाल बाल बच गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को पकड़ लिया और मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। इस घटना में मृतक युवक की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 जदिया निवासी भोगेंद्र यादव के 24 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी और परिजनो ने बताया कि बाइक सवार युवक 24 वर्षीय बबलू कुमार त्रिवेणीगंज बाजार में किराए के कमरे में रहता है और त्रिवेणीगंज से आज सुबह सवेरे अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर बीआर 50 एडी 0299 से अपनी बहन 21 वर्षीय खुशबू कुमारी के साथ जदिया स्थित एक निजी कोचिंग पढ़ाने जा रहा था। इसी दरम्यान सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई है ट्रक को खलासी चला रहा था।

इस घटना में मृतक युवक की 21 वर्षीय बहन खुशबू कुमारी भी जख्मी हुई है जो अनुमंडलीय अस्पताल में त्रिवेणीगंज में इलाजरत है जख्मी ट्रक ड्राइवर रविन्द्र कुमार ने बताया कि हम झारखंड के मिर्जाचौकी से 6 सौ सीएफटी गिट्टी लोड कर त्रिवेणीगंज बाजार आ रहे थे कि इसी दरम्यान लक्ष्मीनियां के समधीनिया रोड के पास नीचे से आवाज आई हम जब तक कुछ समझ पाते तब तक ट्रक सड़क से नीचे पलट गया। ट्रक के खलासी ने बताया कि एक्सीडेंड कर गए हैं झारखंड से गिट्टी लेकर त्रिवेणीगंज आ रहे थे कि अचानक मोटरसाइकिल वाला सामने आ गया और ट्रक पलट गया है।

इधर, मामले को लेकर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि ट्रक वहीं घटनास्थल पर पुलिस की निगरानी में है ट्रक को बाहर निकलवाने की तैयारी की जा रही है और क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को थाना लाया गया है मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है ट्रक ड्राइवर और खलासी को हिरासत में लिया गया है अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि मृतक युवक अविवाहित था और दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा होने के नाते घर सारी जवाबदेही भी उसी के कंधे पर था। मृतक युवक खुद ट्यूशन कोचिंग पढ़ाकर खुद भी पढ़ाई करते थे और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading