बिहार की बेटी ने किया कमाल, गुवाहाटी जोन से टॉपर बनी अक्षरा
पूरे परिवार के साथ दरभंगा में रहकर पढ़ाई कर अक्षरा ने आईआईटी जेईई एडवांस में गुवाहाटी जोन में लड़कियों में टॉपर बनी है. रिजल्ट सुनते ही अक्षरा का पूरे परिवार खुशी से झूम उठा. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पूरा परिवार खुशी जाहिर कर रहा है. वहीं, आसपास के लोग भी अक्षरा के कामयाबी पर खुशी जता रहे हैं।
दरअसल, अक्षरा सीतामढ़ी जिला के आवापुर की मूल निवासी है. अक्षरा के पिता रमेश साह वर्तमान में दरभंगा शहर के राजकुमारगंज में रहते है. जो दरभंगा जिला के मध्य विद्यालय गौसा घाट में प्रधानाध्यापक हैं. अक्षरा दो बहन एवं एक भाई है।
वहीं, सफलता मिलने के बाद मां श्यामा मंदिर पहुंची अक्षरा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह मेरे 2 साल की मेहनत का फल है. रिजल्ट सुनकर मैं और मेरे परिवार के लोग काफी खुश हैं. यह दौड़ मेरे लिए काफी कठिन था. इसमें रोज सुबह उठकर मुझे अपने उपर विश्वास रख कर सुबह से रात तक पढ़ना पड़ता था और बीच-बीच में ब्रेक लेकर फ्रेस भी होना पड़ता था. ताकि दिमाग शांत रहें. हर दिन मेरा यह मकसद रहता था कि जितना मैं मेहनत कर संकू, उतना मैं करती थी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.