Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

ByLuv Kush

जनवरी 23, 2025
IMG 9922

देशभर में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रुप में मनाया जा रहा है. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनका अद्वितीय योगदान है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची के नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.

NDimg1479778b2bf944f7b7fd907d2f8222bb18

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज सुभाष चंद्रबोस की जयंती है. हर साल की भांति इस साल भी हम आज उनको याद करते हैं. खासकर झारखंड, बिहार, बंगाल एवं ओडिशा में इनका खास प्रभाव रहा है. यहां कई ऐसे महत्वपूर्ण जगह हैं जहां पर नेताजी आये थे. हमलोग यहां पहली बार नहीं हमेशा से यहां इस दिन उपस्थित होते रहे हैं. सीएम ने कहा कि मैं समझता हूं जब तक यह देश रहेगा, तब तक नेताजी का नाम अमर रहेगा.

NDimg1ef00a567f5a44a4987c25efbeaf0e3019

आपको बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को एक संपन्न परिवार में हुआ था. सुभाष के पिता जानकीनाथ बोस नामी वकील थे. उनका शुरुआती जीवन ओडिशा के कटक में बीता. उनके 9 भाई-बहन थे. सुभाष शुरुआती दिनों से ही मेधावी छात्र थे.इसलिए कटक से कलकत्ता आकर मशहूर प्रेसिडेंसी कॉलेज में दाखिला लिया था.

NDimg976b9b49a02f41388cfd7fb562f4041820

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *