Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सऊदी अरब में भीषण हादसे में 9 भारतीयों समेत 15 लोगों की मौत; मृतकों में 3 नेपाल के भी, भारतीय मिशन ने हेल्पलाईन की जारी

ByLuv Kush

जनवरी 30, 2025
IMG 0302

सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित जेद्दा के पास एक भीषण सड़क हादसे में 9 भारतीय नागरिकों समेत कुल 15  लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में नेपाल और घाना के तीन-तीन नागरिक भी मारे गए। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बुधवार को इस घटना की पुष्टि की और कहा कि वह पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

भारतीय समुदाय के अनुसार, ये मजदूर दक्षिणी बंदरगाह शहर जीज़ान में अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए बस में सवार थे। इसी दौरान उनकी बस एक ट्रेलर से टकरा गई। हादसे के समय बस में कुल 26 मजदूर सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक भारतीय तेलंगाना राज्य का निवासी था। उसकी पहचान कपेली रमेश (32), निवासी मेटपाली मंडल, जगतियाल जिला  के रूप में हुई है। इस दुखद घटना के बाद तेलंगाना में उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने  एक्स (Twitter) पर हादसे पर दुख जताते हुए कहा,  “हम जेद्दा के पास हुए सड़क हादसे में 9 भारतीय नागरिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। जेद्दा में भारत का महावाणिज्य दूतावास स्थानीय अधिकारियों और पीड़ित परिवारों के संपर्क में है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।”

भारतीय विदेश मंत्री  एस. जयशंकर  ने भी इस हादसे पर गहरा शोक जताया। उन्होंने  एक्स पर लिखा,  “जेद्दा में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। मैंने जेद्दा में हमारे महावाणिज्य दूत से बात की है, जो प्रभावित परिवारों के संपर्क में हैं और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।” भारतीय मिशन ने इस दुर्घटना से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए एक  विशेष हेल्पलाइन  जारी की है। सरकार घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही है और मृतकों के शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *