बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ट्रेनिंग में हैदराबाद जाएँगे. इस संबंध में गृह विभाग ने राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के उप निदेशक को पत्र भेजा है. जो आईपीएस अधिकारी ट्रेनिंग में जा रहे वे 2009-10 बैच के आईपीएस अफसर हैं.
सभी डीआईजी स्तर के अधिकारी
सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में बिहार कैडर के पांच अधिकारियों के प्रशिक्षण को लेकर मनोनयन किया गया है. इन सभी का 17 मार्च से 11 अप्रैल 2025 तक मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेज-4 आयोजित की गई है. जो अधिकारी प्रशिक्षण में जाएँगे, उनमें निगरानी ब्यूरो में पदस्थापित डीआईजी नवीनचंद्र झा, डीआईजी कार्मिक बाबू राम, सीआईडी के डीआईजी जयंत कांत, डीआईजी बीएमपी- मीनू कुमारी और एटीएस डीआईजी राजीव मिश्रा शामिल हैं.