Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

छोटे भाई की बारात निकलने से पहले बड़े भाई की उठी अर्थी

ByLuv Kush

फरवरी 8, 2025
IMG 0755

बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों में लोगों की जान नहीं जाती हो। पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर गुरुवार को तेज रफ्तार लोडेड पिकअप वैन के चालक ने संतुलन खो दिया। जिससे पिकअप वैन पटल गया। इस हादसे में वैन के साथ किनारे चल रहे बाइक चला रहे युवक और बाइक पर सवार उसके बहनोई दोनों दब गए। मृतक की पहचान खुसरूपुर के नीमतल मोहल्ला निवासी अर्जुन चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है। वहीं 22 वर्षीय उसका बहनोई रवि कुमार गंभीर रूप से घायल है।

सूचना मिलते ही मौके पर दीदारगंज थाना की पुलिस पहुंची और क्रेन से पलटे पिकअप को हटाया। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है। वाहन का चालक वाहन छोड़ फरार है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार पिकअप अचानक पलट गया, जिससे बाइक सवार को संभलने का मौका नहीं मिला और बाइक के साथ दब गये। मृतक सूरज के तीन बच्चे हैं, घर में सभी का रो-रो कर हाल खराब था।

patna accident news 1024x683 1

परिजनों ने बताया कि छोटे भाई दीपक की शादी थी। इसी वजह से बड़ा भाई सूरज बहनोई रवि के साथ पटाखा और शादी से जुड़े कुछ सामान की खरीदारी करने के लिए खुसरूपुर से पटना आया था। यहां से खरीदारी कर दोनों बाइक से लौट रहे थे। तभी हादसा हो गया। परिजनों की मानें तो जहानाबाद बारात जानी थी। इसके लिए कार भी सजायी गयी था। परिवार वालों को दोनों के वापस आने का इंतजार था। इसी बीच परिजनों को हादसे की खबर मिली। हादसे के बाद शादी के घर मातम पसर गया। मुहल्ले में सन्नाटा छा गया, उधर, जहानाबाद में लड़की के घर भी मातम छा गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *