Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : सोनापट्टी में हनुमान मंदिर का ग्रिल काटकर मुकुट की चोरी

ByKumar Aditya

फरवरी 9, 2025
FB IMG 1739013206138

भागलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनापट्टी स्थित हनुमान मंदिर का ग्रिल काटकर चांदी का मुकुट और छतरी शनिवार तड़के चोरों ने उड़ा लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। मंदिर के मुख्य पुजारी ने कोतवाली थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस की टीम छानबीन में जुट गई है। इस संदर्भ में जिला र्स्वणकार संघ के उप सचिव अनिल करेल ने बताया कि सोनापट्टी के हनुमान मंदिर से चोर ने चांदी के मुकुट और छतरी की चोरी कर ली। दोनों का वजन तीन सौ ग्राम था। चोर ने पहले जाली को काटा। इसके बाद ग्रिल काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी में एक चोर दिख रहा है, जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष के करीब लग रहा है। कोतवाली थानाघ्यक्ष ने बताया कि मंदिर में चोरी होने की सूचना मिली है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *