Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिल्ली सरकार में मंत्री बन सकते हैं बिहार के चंदन चौधरी! इस सीट से हासिल की शानदार जीत

ByLuv Kush

फरवरी 9, 2025
IMG 0796

दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी शिकस्त देते हुए 27 साल का वनवास खत्म कर सत्ता में वापसी कर ली है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव की शनिवार को हुई मतगणना में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत का परचम लहराया, जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई। वहीं बिहार के खगड़िया के चंदन चौधरी (Chandan Choudhary) ने भी अपनी शानदार जीत हासिल की। ऐसा माना जा रहा है कि अब वह दिल्ली कैबिनेट में मंत्री बन सकते हैं।

दरअसल, चंदन चौधरी ने बीजेपी के टिकट पर संगम विहार से चुनाव लड़ते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक दिनेश मोहनिया को 344 वोटों से शिकस्त दी। चंदन चौधरी की इस सफलता से उनके पैतृक गांव खगड़िया के चकप्रयाग में जश्न का माहौल है। ग्रामीणों और परिवार वालों ने जमकर गुलाल उड़ाया, मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को बधाई दी। परिवार वालों का कहना है कि यह सिर्फ चंदन की नहीं, बल्कि पूरे खगड़िया की जीत है।

ग्रामीणों ने की मंत्री बनाए जाने की मांग
इधर, ग्रामीणों ने चंदन चौधरी को दिल्ली सरकार में मंत्री बनाए जाने की मांग भी की है। चंदन चौधरी के चचेरे भाई शशिकांत चौधरी ने कहा, “चंदन पहले भी MCD चुनाव जीत चुके हैं। वह बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं और पार्टी की मजबूती के लिए लगातार काम कर रहे हैं।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *