Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पीएम के दौरे को लेकर 14 को भागलपुर में होगी एनडीए की बड़ी बैठक

ByKumar Aditya

फरवरी 12, 2025
IMG 7036 jpeg

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित भागलपुर दौरे को लेकर एनडीए ने भागलपुर, मुंगेर और पूर्णिया प्रमंडल में जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री 24 फरवरी को भागलपुर आएंगे। पीएम दौरे की तैयारी को लेकर 14 फरवरी को भागलपुर में एनडीए की बड़ी बैठक होने वाली है, जिसमें डिप्टी सीएम सहित सूबे के कई मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल होंगे। टाउन हॉल में बैठक संभव है।

पीएम दौरे की तैयारी में अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी अलग-अलग मंत्रियों को दी गई है। इसके तहत भागलपुर के लिए नामित नगर विकास मंत्री नितीन नवीन भी बुधवार को भागलपुर पहुंचे रहे हैं। वह बुधवार को नाथनगर और भागलपुर में होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि 14 को भागलपुर में पीएम दौरे की तैयारी के निमित्त बड़ी बैठक प्रस्तावित है। जिसमें कई मंत्री भी शामिल होंगे। इधर, जदयू के प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर ने जानकारी दी है कि पीएम दौरे को लेकर सभी सहयोगी दलों के नेताओं को विधानसभावार प्रभारी की संयुक्त जिम्मेदारी दी गई है। सुल्तानगंज विधानसभा में भाजपा से प्राणिक वाजपेई तो जदयू से संजीव कुमार होंगे। इनके अलावा गठबंधन के अन्य दलों के नेता भी रहेंगे। भागलपुर विधानसभा में भाजपा से योगेश पांडे, जदयू से सुड्डू साई, लोजपा से सौरभ तिवारी, आरएलएम से सुभाष मंडल और हम से विजय रजक प्रभारी बनाए गए हैं। कहलगांव में भाजपा से नितेश सिंह, जदयू से शुभानंद मुकेश, लोजपा से सचिन पासवान होंगे। पीरपैंती विस में भाजपा से उमाशंकर और आलोक सिंह, जदयू से विभूति गोस्वामी होंगे जबकि नाथनगर विस में भाजपा से विजय कुशवाहा, जदयू से अजय राय, लोजपा से पीयूष पासवान शामिल किए गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *