Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एलओसी के पास धमाका, झारखंड के कैप्टन समेत दो जवान शहीद-कैप्टन की अप्रैल में होने वाली थी शादी

ByKumar Aditya

फरवरी 12, 2025
IMG 20250212 100128

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मंगलवार को हुए आईईडी धमाके में सेना के दो जवान शहीद हो गए। इनमें एक कैप्टन और दूसरा जवान शामिल है। हमले में तीसरा जवान भी घायल हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, यह विस्फोटक आतंकियों की ओर से लगाया गया था।

सेना की एक टुकड़ी मंगलवार को भट्टल क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान दोपहर 3:50 बजे एक तेज धमाका हुआ। इसकी चपेट में आकर घायल हुए जवानों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां हजारीबाग के रहने वालेकैप्टन करमजीत सिंह बक्शी और एक जवान मुकेश कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं, तीसरे घायल जवान की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। सेना ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरा क्षेत्र घेर लिया गया है और हमारे जवान इलाके में आतंकियों और संदिग्धों की तलाश में अभियान छेड़ दिया है। जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि बीते चार दिनों में यह तीसरी बार है, जब आतंकियों ने सीमा पार से सेना पर हमला किया है।

कैप्टन की अप्रैल में होने वाली थी शादी

कैप्टन करमजीत सिंह सिंह बक्शी उर्फ पुनीत हजारीबाग के जुलु पार्क में रहने वाले सरदार अजिंदर सिंह के बड़े पुत्र थे। कैप्टन की 5 अप्रैल को शादी होने वाली थी। इसकी तैयारी के लिए वे दस दिन पहले तक हजारीबाग में ही थे। बुधवार दोपहर बाद शहीद का शव हजारीबाग पहुंचने की उम्मीद है। घर का इकलौता बेटा था इसलिए उसपर सभी को नाज था। घटना की सूचना सेना के अ़फसरों ने परिजनों को दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *