Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में गंगा पर 6 लेन का पुल और सड़क का निर्माण, जेपी गंगा पथ का भी होगा विस्तार; जान लीजिए.. क्या है तैयारी?

ByLuv Kush

फरवरी 12, 2025
IMG 0891

पटना में गंगा पर चार लेन की जगह अब 6 लेन का पुल बनेगा। इसके साथ ही साथ जेपी गंगा पथ का दीघा से बिहटा तक विस्तार होगा। 21 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान इसकी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। विभाग ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।

दरअसल, पटना में जेपी गंगा पथ का दीघा से बिहटा तक 35.5 किलोमीटर विस्तार किया जाएगा। गंगा पर चार की जगह 6 लेन का पुलिस और सड़क बनेगी। दीघा से शेरपुर तक गंगा पर एलिवेटेड सड़क बनेगा। वहीं शेरपुर से बिहटा तक एलिवेटेड और बांध पर सड़क बनेगी, जो कोईलवर से जुड़ेगा। इसके निर्माण पर 76 सौ करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।

निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, आरा, छपरा, गोपालगंज, बक्सर जाने में लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। वहीं पटना शहर पर ट्रैफिक का दवाब कम हो जाएगा। बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड ने इसका प्रस्ताव और डियाइन तैयार पर विभाग के पास भेज दिया है। आगामी 21 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार पटना में प्रगति यात्रा के दौरान इसका एलान कर सकते हैं।

उधर, दीघा से बिहटा तक सड़क बनने के बाद इस इलाके के लोगों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी। इसका जुड़ा जेपी गंगा पथ, जेपी सेतु, निर्माणाधीन 6 लेन पुल, पाटिल पथ, अशोक राजपथ और अटल पथ से होगा। वहीं शेरपुर में इसका जुड़ाव शेरपुर-दिघवारा निर्माणाधीन पुल, पुराना एनएच 30, बिहटा-सरमेरा पथ, बिहटा एयरपोर्ट और कोइलवर पुल से होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *