Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में यही शराबबंदी है? फिल्मी गाने पर हथियार लहराते और दारू पीते वीडियो हुआ वायरल

ByLuv Kush

फरवरी 15, 2025
IMG 1022

बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है लेकिन ना तो शराब पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही शराब बेचने वाले ही अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं। ताजा मामला बिहार के बेगूसराय से आ रही है जहां हथियार लहराते और शराब पीते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल यह वीडियो पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो वही बिहार में लागू शराबबंदी कानून की भी पोल खोल रही है। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या यही शराबबंदी है?

वायरल वीडियो मंसूरचक थाना क्षेत्र के गणपतौल पंचायत की बताई जा रही है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक हिन्दी फिल्म के गाने पर झूम रहा है और हाथ में लेकर अवैध हथियार लहरा रहा है और शीशे की गिलास में शराब पी रहा है।

बेगूसराय का यह वायरल वीडियो शराबबंदी कानून की पोल खोल रही है। वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही युवक सलाखों के पीछे होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *