नवगछिया और भागलपुर के बीच विक्रमशिला सेतु पर 82 नंबर पोल के पास रविवार को एक हाईवा खराब हो जाने के कारण सुबह से रुक-रुक कर दिनभर जाम लग रहा था।
इस जाम से लोग परेशान होकर पैदल चलने के लिए मजबूर हो गए थे। सेतु पार करने में तीन-तीन घंटे लग रहे थे। 82 नंबर पोल भागलपुर टीओपी के अंतर्गत आता है, जिसके कारण वहां पुल पर कार्यरत पुलिस जवानों ने तत्काल उसे हटाने का प्रयास किया। क्रेन से उसे दोपहर एक बजे तक हटाया गया, लेकिन वाहनों की कतार इतनी लंबी हो गई थी कि अलग-अलग जगहों पर ओवरटेक के कारण जाम लग रहे थे। टोओपी प्रभारी बमबम चौधरी ने बताया कि चेतावनी के बावजूद ओवरटेक कर रहे थे, जिससे जाम की स्थिति बन रही थी।
सबौर। एनएच 80 पर रविवार को जीरोमाइल से लेकर ब्लॉक चौक तक भीषण जाम लग गया। जो लगभग तीन घंटे तक रहा। इस दौरान एंबुलेंस के साथ-साथ स्थानीय लोग भी जाम में फंसे रहे। जिससे उन्हें आवागमन में काफी परेशानी हुई। सबौर थानाध्यक्ष ने कहा, कुछ गाड़ियां निकलने के बाद ही सड़क खाली होगी।
कहलगांव। कहलगांव शहर में रविवार की दोपहर बाद भीषण जाम लग गया। करीब दो घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक जाम लगा रहा। हालांकि रुक-रुक कर जाम का असर देर शाम तक रहा। थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार ने बताया कि वन-वे परिचालन के कारण जाम की समस्या हो रही है।