‘पापा आप लोग बाबाधाम जाइए, अब यही मेरी जिंदगी है…’, मम्मी-पापा के साथ देवघर निकली लड़की बॉयफ्रेंड के साथ फरार; जानिए क्या है मामला
BHAGALPUR : इश्क का खुमार जब किसी पर चढ़ता है तो फिर उसे कुछ भी सही और गलत नहीं लगता। उसे बस यह लगता है कि यह किसी भी तरह अपनी प्रेमी या प्रेमिका से मिल पाए चाहे इसके लिए उसे कितनी भी जतन क्यों न करना पड़ा। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भागलपुर से निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक युवती गंगा घाट से अपनी प्रेमी के साथ फरार हो गई।
दरअसल, जिले के सुल्तानगंज स्थित गंगा घाट पर अपने माता- पिता के साथ गंगा जल भरने आई युवती लापता हो गई। जसिके बाद इस घटना ने सभी ने हैरान कर दिया है। यहां मोतिहारी के मझौलिया से माता-पिता के साथ 12 के जत्थे में आयी थी कांवरिया युवती गायब हो गई। हालांकि, काफी खोज पड़ताल के बाद यह मालूम चला कि वह अपने परिजनों के साथ बाबाधाम जाने के लिए सुलतानगंज में जलभरी के लिए रूके थे। इसी दौरान युवती मौके मिलते ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
वहीं, परिजनों ने बताया कि युवती बीए पार्ट टू की छात्रा है। हमलोग मोतीहारी से सुलतानगंज गंगा जल भरने आये थे। गंगा जल लेकर बाबाधाम जाना था। गंगा घाट पर आने पर सभी लोग गंगा स्नान की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच युवती अचानक गायब हो गई। जिसकी काफी खोजबीन के बाद भी युवती नहीं मिली। जबकि युवती का फोन बंद होने के कारण परिजनों की चिंताएं बढ़ गई।
बताया जा रहा है कि, इस घटना के लगभग 45 मिनट के बाद अचानक एक अनजान नंबर से लड़की के पिता के मोबाइल पर फोन आया। युवती के पिता ने फोन उठाया तो बेटी की आवाज आयी। इसके बाद बेटी ने अपने पिता से कहा कि ‘पापा आपलोग देवघर चले जाइये, मैं किसी और के संग बाबाधाम जा रही हूं। मेरी चिंता मत कीजिएगा.’ युवती के पिता ने पूछा कौन है वह और कहां हो तुम। फिर युवती ‘हंसकर बोली, वह मेरी जिंदगी है, मैं उसी के साथ रहूंगी.’ यह कह कर युवती ने फोन काट दिया।
इधर, गंगा घाट पर फिर बेटी को मोबाइल लगाने पर स्विच ऑफ हो गया। माता-पिता समझ गये, बेटी प्रेमी संग फरार हो गयी है। लड़की के माता-पिता ने तुरंत इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी। परिजन ने बाबा की इच्छा पर सब कुछ छोड़ दिया। पैदल बाबाधाम ना जाकर परिजन वाहन से देवघर रवाना हो गये।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.