Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज पटना पहुंचेंगी, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, जानिये उनके दो दिवसीय दौरे का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

ByLuv Kush

फरवरी 25, 2025
President draupadi murmu jpg

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से दो दिनो के बिहार दौरे पर पटना पहुंच रही है. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पटना में सोमवार से ही सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गयी. पटना एयरपोर्ट, बेली रोड, गांधी मैदान और जेपी पथ(मरीन ड्राइव) जैसे इलाकों में देर रात पुलिस की सघन गश्ती और चेकिंग चलती रही.

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शहर के अलग-अलग जगहों पर 40 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. एयरपोर्ट से गांधी मैदान, अटल पथ, जेपी गंगा पथ पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं. सोमवार की दोपहर उनके कारकेड का पूर्वाभ्यास भी किया गया.

जानिये दो दिनों के पटना दौरे में राष्ट्रपति का कार्यक्रम क्या है. 

दरअसल, राष्ट्रपति पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (PMCH) के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए पटना आ रही हैं. वे इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. ये कार्यक्रम राजधानी के बापू सभागार में होना है. इसके बाद उनका रात्रि विश्राम पटना में ही होगा. बुधवार की सुबह वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी. पीएमसीएच के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी बिहार पहुंच गए हैं.

11.30 में पटना एयरपोर्ट पर होगा आगमन

सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को दिन के 11.30 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी. एयरपोर्ट पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति समेत राज्य सरकार के तमाम मंत्री औऱ आलाधिकारी उनका स्वागत करेंगे. वहां से सड़क मार्ग से गांधी मैदान के पास स्थित बापू सभागार पहुंचेगी, जहां पीएमसीएच का शताब्दी समारोह है.

आज दिन के 12.15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बापू सभागार में पीएमसीएच शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगी. इस कार्यक्रम में डॉक्टरों का बड़ा जुटान होने वाला है. बिहार ही नहीं बल्कि देश-विदेश से करीब 3500 पीएमसीएच के पूर्ववर्ती छात्र अपने आने का रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

पीएमसीएच के शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति लगभग सवा घंटे तक मौजूद रहेंगी. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ कई और नेता शामिल होंगे. शताब्दी समारोह की संचालन समिति के संयोजक डॉ. अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ-साथ पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे.

तख्त हरमंदिर भी जायेंगी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पटना सिटी में सिखों के प्रमुख धर्म स्थल तख्त हरमंदिर साहिब भी जा सकती हैं. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति का तख्त हरमंदिर साहिब जाने का कार्यक्रम संभावित है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन राष्ट्रपति के आगमन को लेकर वहां भी तैयारी की गई है.

राजभवन में करेंगी रात्रि विश्राम

पीएमसीएच के शताब्दी समारोह और तख्त हरमंदिर साहिब के दौरे के बाद राष्ट्रपति राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगी. शाम में वे बिहार के कुछ गणमान्य लोगों से मुलाकात कर सकती हैं. मंगलवार को राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद राष्ट्रपति बुधवार की सुबह दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगी.

बता दें कि बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच का 100 वर्ष पूरा हो रहा है. इस मौके पर शताब्दी समारोह का आयोजन होने जा रहा है. 25 फरवरी 2025 को पीएमसीएच का 100 साल पूरा हो जाएगा. शताब्दी समारोह को लेकर पटना के बापू सभागार में 24 और 25 फरवरी को दो दिनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *