Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तेजस्वी यादव ने नौकरी और आरक्षण के मुद्दे पर BJP को घेरा, कहा- जैसे आदमखोर लोग होता है न वैसे ही..

ByLuv Kush

फरवरी 26, 2025
tejaswi yadav

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 16 प्रतिशत आरक्षण का नुकसान हो रहा है, जिससे इन वर्गों के पचास हजार से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।

एकजुट होकर आरक्षण चोर BJP-NDA को सबक सिखाना है- Tejashwi Yadav

राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भाजपा (BJP) पर हमला बोलते हुए कहा कि वह आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा बिहार में की गई तीन लाख 50 हजार से अधिक प्रक्रियाधीन नौकरियों में 65 प्रतिशत आरक्षण के लागू नहीं होने से अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 16 प्रतिशत आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है, जिससे इन वर्गों के 50 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। सबको एकजुट होकर आरक्षण चोर भाजपा(BJP)-राजग (NDA) को सबक़ सिखाना है।

नेता प्रतिपक्ष ने बुधवार को भाजपा-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 17 महीनों के अल्प कार्यकाल में हमारे द्वारा जातिगत गणना के बाद दलितों-आदिवासियों और पिछड़ों-अतिपिछड़ों के लिए बढ़ाए गए 65 प्रतिशत आरक्षण को भाजपा-राजग की केंद्र सरकार ने संविधान की नौवीं अनुसूची में नहीं डाला और केस में फंसा दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *