पटना। राज्य सरकार 629 एम्बुलेंस खरीदेगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को विधानसभा में यह घोषणा की। विजय खेमका समेत छह विधायकों के ध्यानाकर्षण के जवाब में मंत्री ने बताया कि इस समय सूबे में 1400 एम्बुलेंस परिचालित हैं। इन्हें बढ़ाकर 2029 करने की योजना पर काम हो रहा है।
विधायकों का कहना था कि इस समय राज्य में एम्बुलेंस की संख्या बेहद कम है। निजी एंबुलेंस को आपात सेवा में शामिल किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार में विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक से अधिक एम्बुलेंस हैं, लेकिन राज्य सरकार इसमें और बढ़ोतरी करेगी। बेसिक लाइफ सेविंग एम्बुलेंस के तहत 838 और एडवांस लाइफ सेविंग एम्बुलेंस के तहत 562 एम्बुलेंस हैं। चहीं, गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि रीगा चीनी मिल के किसानों के बकाये का भुगतान पहली जुलाई से होगा। मुकेश कुमार, समीर कुमार महासेठ, भारतभूषण मंडल, मुकेश कुमार रौशन, विजय कुमार मंडल, विनय कुमार, राजेश कुमार सिंह और विजेन्द्र चौधरी ने कहा था कि छह वर्षों से मिल पर गन्ना मूल्य का 52.30 करोड़ बकाया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.