Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर सड़क सुरक्षा की शपथ, सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने का आह्वान

ByKumar Aditya

मार्च 5, 2025
2025 3image 20 51 465104506nationalsafetyday

पटना: राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर गृह विभाग में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने विभाग के वरीय पदाधिकारियों व कर्मियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की जिम्मेदारी हम सभी की है और इसके लिए ट्रैफिक नियमों का पालन अनिवार्य है।

सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए नियमों का पालन जरूरी

चौधरी ने कहा कि सड़क पर सतर्कता ही हमारी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है। वाहन चलाते समय लापरवाही से न केवल चालक बल्कि पूरा परिवार प्रभावित होता है। दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हेलमेट व सीटबेल्ट का उपयोग, तेज गति से बचाव और सड़क पर अनुशासन बनाए रखना जरूरी है।

शपथ ग्रहण में लिया गया संकल्प

शपथ ग्रहण के दौरान अधिकारियों और कर्मियों ने संकल्प लिया कि—

  • बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन नहीं चलाएंगे।
  • चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य पहनेंगे।
  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करेंगे।
  • तेज रफ्तार व गलत तरीके से गाड़ी नहीं चलाएंगे।
  • सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हरसंभव मदद करेंगे।
  • सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करेंगे।

सड़क सुरक्षा जागरूकता पर जोर

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह हमारी दिनचर्या का हिस्सा बननी चाहिए। समाज में जागरूकता फैलाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। इस मौके पर गृह विभाग की विशेष सचिव श्रीमती के.एस. अनुपम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *