Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जो गड़बड़ करेगा, उस पर एक्शन होगा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: सीएम नीतीश

ByKumar Aditya

मार्च 8, 2025
2025 3image 18 20 105300485nitishkumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कहा है कि जो भी गड़बड़ करेगा, उसपर एक्शन होगा। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य में जहां कहीं भी किसी तरह की घटना होती है तो हम तुरंत सभी पदाधिकारियों को कहते हैं कि पूरे मामले को देखिए। संबंधित जिलाधिकारी को भी तत्काल कार्रवाई का निर्देश जाता है। पूरी गंभीरता से जांच होती है और दोषियों पर कार्रवाई होती है।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को विधानसभा में ये बातें उस समय कही, जब माले के विधायक वेल में आकर नारेबाजी कर रहे थे। सभी के हाथों में पोस्टर भी थे। विधायक महिला हिंसा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और सरकार से इस पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे थे। इसी दौरान बिहारशरीफ में हुई एक महिला की हत्या का मामला भी विधायकों ने उठाया। उस समय विधानसभा में प्रश्नकाल चल रहा था। मुख्यमंत्री ने माले विधायकों से आग्रह किया कि वह सभी अपनी जगह पर जाकर बैठ जाएं। सरकार एक-एक चीज को देखती है। जो भी इधर से उधर गड़बड़ किया है तो कार्रवाई का स्पष्ट निर्देश है। आप काहे सदन का समय बर्बाद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के आग्रह पर विधायक अपनी जगह जाकर बैठ गए। वहीं, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी माले विधायकों ने विधानसभा के पोर्टिको में उक्त मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान राजद के विधायकों ने भी आउटसोर्सिंग की नौकरियों में भी आरक्षण लागू करने की मांग पर पोर्टिको में प्रदर्शन किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *