Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 462 मुन्ना भाई पकड़े गए, ऐसे चढें पुलिस के हत्थे

ByLuv Kush

मार्च 12, 2025
IMG 1983 1

केंद्रीय चयन पर्षद ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2023 के तहत आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के पूरी तरह से कदाचारमुक्त एवं पारदर्शी रहने का दावा करते हुए मंगलवार को बताया कि इस दौरान 462 फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़े गए और इनमें से 84 को तुरंत जेल भेज दिया गया।

परीक्षा में  86 हजार 539 अभ्यर्थी हुए शामिल

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष एवं अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि तकनीकी नवाचारों एवं सख्त निगरानी के कारण परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को प्रभावी रूप से रोका गया।  कुमार ने बताया कि सख्त निगरानी के कारण परीक्षा में 462 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई, जिन्होंने फर्जी तरीके से परीक्षा में शामिल होने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इनमें 370 स्वयं अभ्यर्थी थे, जिन पर गर्दनीबाग थाने में 37 प्राथमिकी दर्ज की गई। इनमें से 84 अभियुक्तों को तुरंत जेल भेजा गया जबकि अन्य के खिलाफ जांच जारी है। अध्यक्ष ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा 09 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग में आयोजित की गई। कुल 21 हजार 391 पदों के लिए एक लाख सात हजार 79 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया, जिनमें से 86 हजार 539 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग

जितेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए पर्षद ने 316 पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की, जिसमें सात पुलिस अधीक्षक स्तर के एवं 20 पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल थे। अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह कदाचार मुक्त बनाने के लिए कई अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की उपस्थिति, उनकी पहचान तथा पररूपधारण करने की संभावना को नकारने के लिए आवेदन की फोटो, लिखित परीक्षा के समय ली गई फोटो, बायोमेट्रिक चिह्नों तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान उनके फोटो, फिंगर प्रिंट तथा अन्य सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकों का सहारा लिया गया।

अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से की अपील

अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त होगी। उन्होंने अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की कि किसी दलाल के बहकावे में न आएं। यदि कोई धोखाधड़ी या भ्रष्टाचार का दावा करता है तो इसकी सूचना स्थानीय थाना, साइबर अपराध थाना अथवा आर्थिक अपराध इकाई को दें। उन्होंने कहा कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जल्द ही तैयार कर नियुक्ति प्राधिकार को भेजी जाएगी। चयन पूरी तरह अभ्यर्थी के प्रदर्शन और मेरिट लिस्ट पर आधारित होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *