Ghosi By Election: घोसी उपचुनाव में जीत पर सपा नेता राम गोपाल यादव का बयान, 2024 को लेकर किया बड़ा दावा
घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने बीजेपी (BJP) के दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को करारी मात दी है. जिसके बाद सपा बेहद खुश नजर आ रही है. सपा महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने इसे जनता की जीत बताया और इसके लिए लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि घोसी में सपा प्रत्याशी की जीत हुई जनता को बधाई भाजपा के दुष्प्रचार का जनता पर कोई असर नहीं पड़ा।
इटावा के सैफई में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए सपा महासचिव ने कहा कि सपा ने बड़े मार्जिन से जीत हासिल की है. हम इसके लिए घोसी की जनता को धन्यवाद देना चाहते हैं कि इन परिस्थितियों में भी उन्होंने सपा के प्रत्याशी को वोट देने का काम किया है. बीजेपी ने काफी दुष्प्रचार किया लेकिन वहां की समझदार जनता पर कोई असर नहीं पड़ा. जिस तरह से उत्तर प्रदेश में मनमाना शासन चल रहा है उसके रिएक्शन में इसको आप देख सकते हैं. अगर सरकार का काम करने का तरीका इसी तरह रहा तो 2024 में भी इसी तरह परिणाम आएंगे।
सपा का बीजेपी पर हमला
सपा नेता ने कहा कि हम मीडिया को भी धन्यवाद करेंगे कि उन्होंने बिल्कुल सही खबर दिखाई. उन्होंने कहा कि वहां पर सपा प्रत्याशी जीतना ही था और इतने बड़े मार्जिन से जीत हुई क्योंकि सपा के प्रत्याशी की कोई तुलना नहीं थी. हमारा प्रत्याशी इतना अच्छा था और भाजपा के प्रत्याशी की साख बहुत खराब थी. चुनाव के वक्त मंत्री पद छोड़कर इस्तीफा देकर आए. यह सपा में भी रहे, बसपा में रहे और मंत्री भी रहे. उन्होंने कहा कि घोसी का उपचुनाव 2024 की तरफ इशारा है कि जनता का रुख क्या है।
‘इंडिया’ नाम को लेकर ये कहा
सपा नेता इस दौरान इंडिया नाम को लेकर छिड़े विवाद पर कहा कि जब बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखा था तो उसमें इंडिया भारत ही बनाया था तो यह लोग संविधान के खिलाफ जा रहे हैं और लोगों को पहले से ही आशंका थी कि यह लोग संविधान के खिलाफ जा सकते हैं.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.