Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार दिवस समारोह में राजस्व नक्शे की भारी डिमांड, 150 रुपये में इतने लोगों ने लिया अपने गांव का नक्शा

ByLuv Kush

मार्च 24, 2025
IMG 2633

बिहार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में चल रहे तीन दिवसीय समारोह में ब्लॉक ए के स्टॉल संख्या आठ से 13 तक में लगे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के स्टॉल पर दूसरे दिन काफी चहल-पहल रही। स्टॉल पर पूरे बिहार से आये 231 लोगों ने आवेदन कर अपने गांव/मौजा का नक्शा प्राप्त किया। इससे विभाग को लगभग 35 हजार रुपये की आय हुई। सौ से अधिक लोगों ने कैथी लिपि की पुस्तक भी खरीदी। पुस्तक की एक प्रति 50 रुपये में उपलब्ध है।

नक्शा प्राप्त करने के लिए काउंटर पर लगी लोगों की लंबी कतार
स्टॉल पर आये लोगों ने बताया कि अपने गाँव का नक्शा प्राप्त करना ही उनके मेला घूमने आने का प्रमुख कारण है। विभाग द्वारा राजस्व नक्शों की बिक्री के लिए स्टॉल में काउंटर बनाये गये हैं। सुबह से ही काउंटर पर लोगों की कतार लग रही है। काउंटर से सीएस, आरएस, चकबंदी एवं म्युनिसिपल सर्वे नक्शा उपलब्ध है। मेला घूमने आनेवाला कोई भी रैयत 150 रुपये प्रति शीट के हिसाब से नकद भुगतान करके अपने गांव का नक्शा हासिल कर सकता है। इसके लिये काउंटर पर मिल रहे फॉर्म में अपना डिटेल्स यानि मौजा, गांव का नाम, राजस्व थाना का नाम तथा नंबर, चादर संख्या और जिला का नाम भरना पड़ता है।

ऑनलाइन सेवाओं की सुविधा उपलब्ध
पटना के फतुहा निवासी रैयत राधेराम प्रसाद ने बताया कि बिहार दिवस मेला गांधी मैदान में घूमने आने पर देखा कि यहां राजस्व विभाग द्वारा भूमि सर्वे का नक्शा मिल रहा है, तो मैंने नक्शा के लिए अप्लाई किया। अप्लाई करने के बाद करीब दो घंटा के अंदर नक्शा प्राप्त हो गया। उन्होंने कहा कि फॉर्म भी अच्छे ढंग से मिल गया और यहां जो कर्मचारी हैं उन्होंने फॉर्म भरने में सहायता की। इसी तरह नालंदा से आने वाले सुंदर ठाकुर ने बताया कि मुझे अखबार के द्वारा ज्ञात हुआ कि यहाँ मेला में राजस्व विभाग की ऑनलाइन सेवायें एवं नक्शा उपलब्ध है तो यहाँ आया हूँ। राजस्व विभाग की यह बड़ी अच्छी पहल है। मैं इसकी प्रशंसा करता हूं। इस मौके पर उपस्थित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रैयत मेला में लगे स्टॉल के अलावा वसुधा केन्द्र और निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर भी राजस्व नक्शों की डोर स्टेप डिलीवरी सेवा का लाभ उठा सकते हैं और नक्शों को घर बैठे मंगा सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *