केंद्र सरकार द्वारा संसद में आए गए वक्फ संशोधन बिल का पूरे देश में मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं। मुस्लिम संगठनों के साथ साथ विपक्ष भी इस बिल को काला कानून करार दे रहा है। राजधानी पटना के गर्दनीबाग में आज मुस्लिम संगठन इस बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, कोलकाता जाने से पहले लालू-तेजस्वी भी मुसलमानों के इस धरना में शामिल हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला।
दरअसल, वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और देशभर के प्रमुख मुस्लिम संगठन आज पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं। गर्दनीबाद स्थित धरनास्तल पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जमा हुए हैं और केद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
इसी बीच लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव भी धरना में शामिल होने के लिए पहुंचे और केंद्र की एनडीए सरकार को मुसलमानों को विरोधी करार दे दिया। लालू-तेजस्वी ने मुसलमानों की मांग को जायज बताते हुए उनका समर्थन किया और केंद्र सरकार से जल्द से जल्द बिल को वापस लेने की मांग की।
धरना प्रदर्शन में शामिल होने के बाद लालू-तेजस्वी के साथ पूरा लालू परिवार कोलकाता के लिए रवाना हो जाएगा। कल यानी 27 मार्च का दिन लालू परिवार के लिए काफी खास है। तेजस्वी यादव और राजश्री की पहली संतान यानी उनकी बेटी कात्यायनी का जन्मदिन है। कात्यायनी का दूसरा जन्मदिन कोलकाता में धूमधाम से मनाया जाएगा। परिवार के सभी लोगों के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होने की संभावना है।