Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कोटा में NEET की तैयारी कर रहे बिहार के छात्र ने की आत्महत्या, इस साल की 8वीं घटना

ByLuv Kush

मार्च 26, 2025
crime suicide scaled

कोटा में छात्रों के सुसाइड के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को कोटा में एक और कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया है। बिहार निवासी नीट कोचिंग स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र बिहार के नालंदा का रहने वाला था। वह कोटा में रहकर मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा नीट (NEET) की तैयारी कर रहा था।

बताया जा रहा है कि हॉस्टल मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि छात्र का कमरा बंद है और छात्र कमरे का दरवाजा भी नहीं खोल रहा है, जिस पर मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर देखा तो छात्र फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। छात्र ने कमरे में ही किसी रॉड से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। छात्र के आत्महत्या की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस कोचिंग छात्र के सुसाइड मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह घटना जवाहर नगर थाना क्षेत्र में घटी है। स्टूडेंट के द्वारा सुसाइड करने की पुष्टि जवाहर नगर थाना प्रभारी राम लक्ष्मण गुर्जर ने की है। उनके मुताबिक मौत को गले लगाने वाला स्टूडेंट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए कोटा में रहकर कोचिंग कर रहा था। स्टूडेंट की पहचान हर्षराज शंकर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र भी महज साढे 17 साल बताई जा रही है । आपको बता दें कि इस साल कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का यह आठवां मामला है।

बताया जा रहा है कि हॉस्टल के कमरे के पंखे के एंटी हैंगिंग डिवाइस लगी थी। अन्य चीज के फंदा लगाकर उसने जान दी। कमरे के अंदर तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। हर्षराज शंकर यहां पर अपने चचेरे भाइयों के साथ रह रहा था। म़त छात्र मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था। हर्षराज कोटा में अप्रैल 2024 से था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *