Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दारोगा ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, सुसाइड की वजह तलाश रही पुलिस

ByLuv Kush

मार्च 27, 2025
IMG 2749

बड़ी खबर गया से आ रही है, जहां एक दारोगा ने सर्विस रिवॉल्वर को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस घटना के कारणों को खंगालने में जुटी है।

दारोगा की पहचान नीरज कुमार सिंह के रूप में हुई है जो गया में जिला पुलिस बल में एएसआई के पद पर तैनात थे। दारोगा नीरज कुमार सिंह लखीसराय के रहने वाले थे। उन्होंने इतना बड़ा आत्मघाती कदम क्यों उठाया पुलिस इस सवाल का जवाब तलाश रही है।

घटनास्थल पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे हैं और छानबीन की जा रही है। मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक दारोगा के परिजनों में कोहराम मच गया है और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *