मोहम्मद सिराज ने मैच के बाद जीता दिल, ग्राउंड स्टाफ के लिए किया बड़ा ऐलान
एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी देख दुनिया दंग रह गई। सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए। फाइनल में मोहम्मद सिराज की इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। सिराज ने ये अवॉर्ड जीतने के बाद करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया। उन्होंने कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में बड़ा ऐलान किया।
ग्राउंड्स स्टाफ को दिया प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड
सिराज ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड ग्राउंड्स स्टाफ को देने की घोषणा की। सिराज को दी गई राशि ग्राउंड स्टाफ को सौंप दी जाएगी। इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को 50,000 अमेरिकी डॉलर का चेक सौंपा गया। नेशनल क्यूरेटर गॉडफ्रे डाबरारे ने पुरस्कार लिया।
Siraj dedicated the cash prize from the Player of the match award to all the ground staffs. pic.twitter.com/pgD1rpncQN
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2023
हर मैच को पूरा कराने की मुमकिन कोशिश
बता दें कि श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ ने बारिश के बीच हर मैच को मुमकिन कराने की पूरी कोशिश की। हर बार जब बारिश आई तो ग्राउंड स्टाफ ने तत्परता से काम किया। पिच और ग्राउंड को पानी भरने से बचाया। वे दिन-रात लगे रहे। सिराज से बेहतर उनकी स्थिति को और कौन जान सकता है। जिनका जीवन खुद तंगहाली में बीता, लेकिन इस गेंदबाज ने सपने देखना नहीं छोड़ा। आज वह अपने देश के लिए एशिया कप का खिताब जीतकर गौरवान्वित है। आखिरकार सिराज ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन और उसके बाद ये बड़ा ऐलान कर करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया।
Picture of the Asia Cup.
The Sri Lankan ground staff with the Prize money.
The heroes of this tournament. pic.twitter.com/mOFhd3THHa
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2023
The 2023 Asia Cup victory was a testament to our unity and determination! @mdsirajofficial 6-wicket haul was a standout in the finals, but it was the combined effort of our team that secured this prestigious trophy. Heartiest congratulations to the Indian Cricket Team and support… pic.twitter.com/Ytp7z7O8OX
— Jay Shah (@JayShah) September 17, 2023
जय शाह ने की तारीफ
इस जीत पर एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बधाई दी। जय शाह ने ट्वीट कर कहा- 2023 एशिया कप की जीत हमारी एकता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण थी। मोहम्मद सिराज का फाइनल में 6 विकेट लेना असाधारण था, लेकिन यह हमारी टीम का संयुक्त प्रयास था जिसने यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी हासिल की। इस शानदार उपलब्धि के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ को हार्दिक बधाई।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.