‘बहुत सवाल पूछे जाएंगे…’, फाइनल में करारी हार के बाद श्रीलंका के कोच ने दिया बड़ा बयान
भारत-श्रीलंका के बीच रविवार को कोलंबो में खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन उसे ये उल्टा पड़ गया। मोहम्मद सिराज के 6, हार्दिक पांड्या के 3 और जसप्रीत बुमराह के 1 विकेट के साथ श्रीलंका की पूरी टीम 15.2 ओवर में महज 50 रनों पर ढेर हो गई।
श्रीलंका के 5 बल्लेबाज शून्य पर पवेलियन लौटे। जबकि उसके गेंदबाजों के खिलाफ टीम इंडिया ने महज 6.1 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। इस हार के बाद श्रीलंका के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड बेहद निराश नजर आए।
Magic. Mayhem. Mohammed Siraj 🤩#AsiaCup2023 #SLvIND pic.twitter.com/kte9v5O25s
— ICC (@ICC) September 17, 2023
बहुत सारे सवाल पूछे जाएंगे
उन्होंने कहा- यह प्रदर्शन औसत से नीचे का रहा। जिस तरह से हम आउट हुए और गेंदबाजी की, वह बहुत निराशाजनक है। मुझे लगता है कि ड्रेसिंग में बहुत कुछ करना बाकी है। मुझे लगता है कि हमें इस पर विचार करने और कल कुछ निर्णय लेने की जरूरत है। बेहतर होगा कि हम सुबह इसका आकलन करें। हम अन्य कोचिंग स्टाफ के साथ भी चर्चा करेंगे। मुझे यकीन है कि बहुत सारे सवाल पूछे जाएंगे, लेकिन सुबह इसका आकलन करना सबसे अच्छा होगा जब भावनाएं शांत हो जाएंगी।
For his stunning 6⃣-wicket haul in the #AsiaCup2023 Final, Mohd. Siraj bagged the Player of the Match award 🏆#TeamIndia beat Sri Lanka to clinch the Asia Cup title (in ODIs) for the SEVENTH time 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/xrKl5d85dN #INDvSL pic.twitter.com/4X96RPtEFr
— BCCI (@BCCI) September 17, 2023
सिल्वरवुड ने आगे कहा- आज हम एक हाई क्लास बॉलिंग अटैक के सामने आए। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह असाधारण थे। वे अच्छी गति से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन साथ ही ये हमारी भी कमी है। हम यहां कुछ युवा गेंदबाजों के साथ आए हैं, हमने उनमें से कुछ को चमकते देखा है। सदीरा और पथिराना शानदार रहे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.