थाने से खुलेआम शराब की बिक्री, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित.
वैशाली (बिहार) के सराय थाने से शराब तस्करी का मामला सामने आया है। दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम ने पटना से पहुंचकर थाने पर छापेमारी की थी और मौके पर शराब लोड करते पिकअप को ज़ब्त किया था। मामला सामने आने के बाद थानाध्यक्ष बिदुर कुमार सहित 4 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। लेकिन उनके मातहतों ने उनके मिशन की फेल कर देने की जिद ठान ली है। हद तो यह है कि थानों से जब्त किए गए शराब के कारोबार का खुलासा हो रहा है। वैशाली जिले के सराय थाना से शराब तस्करी का भंडाफोड़ उस वक्त हो गया जब सराय थाना से पिकअप पर लोड कर तस्करी के लिए ले जाई जा रही। 100 कार्टून अंग्रेजी शराब को मद्यनिषेध पटना की टीम ने जब्द कर लिया।
इस मामले में आरक्षी अधीक्षक वैशाली रविरंजन कुमार ने त्वरित कार्रवाई कर थानाध्यक्ष बिदुर कुमार, मालखाना प्रभारी एएसआई मुनेश्वर प्रसाद, संतरी सुरेश कुमार एवं चौकीदार परमेश्वर राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोपी थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष को उसके थाने से ही हथकड़ी लगाकर उत्पाद विभाग की टीम साथ ले गई। सबों से अलग अलग पूछताछ की जा रही है। उत्पाद विभाग अब माफिया का पता लगाकर उसे दबोचने की तैयारी में जुट गई है।
दरअसल पटना उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिल रही थी कि सराय थाने से शराब की बिक्री होती है। जब जब शराब को नष्ट किया जाता है तब तब चोरी करके माफिया को सप्लाई किया जाता है। शुक्रवार की रात उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर दी। पाया कि थाना परिसर में खड़ी पिकअप में शराब लोड किया जा रहा है। उत्पाद के छापेमारी दल ने वहीं से शराब तस्करों के साथ साथ कई पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ दबोच लिया।
सिपाहियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि पिकअप में लादी जा रही शराब मालखाने से निकालकर लाई गई थी। उसे बाहर भेजने की तैयारी थी। लेकिन उत्पाद विभाग ने उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया। बताया गया है कि मामले की जांच खुद एसपी रविरंजन कुमार कर रहे हैं। एसपी ने सराय थानाध्यक्ष बिदुर कुमार, मालखाना प्रभारी मुनेश्वर कुमार, संतरी सुरेश कुमार और पहरा पर उपस्थित चौकीदार रामेश्वर राम को सस्पेंड कर दिया है।
डीएसपी देवेंद्र प्रसाद को मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र से जब्त 3728.220 लीटर शराब को नष्ट किया जाना था। शनिवार को 2782.590 लीटर शराब को नष्ट किया गया । लेकिन करीब नौ सौ लीटर विदेशी शराब को पुलिस वालों ने चोरी से छुपा दिया और उसे सुरक्षित मालखाने में रख दिया। बची हुई शराब का पुलिसकर्मियों द्वारा सौदा किया। आधी रात बाद थाने में तस्कर पिकअप लेकर शराब लोड करने पहुंचा। उत्पाद की टीम मौजूद थी। करीब तीन बजे जब पिकअप पर शराब लोड किया जाने लगा तो उत्पाद विभाग ने धावा बोल दिया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.