Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ODI World Cup 2023: विश्वकप के लिए कितनी तैयार है टीम इंडिया? एशिया कप में मिल गया कई सवालों का जवाब

BySumit ZaaDav

सितम्बर 18, 2023
GridArt 20230918 142410194

एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने 8वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। ये जीत पूरी टीम को वर्ल्ड कप से पहले मोटिवेशन प्रदान करने वाली है। टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के सामने कई सवाल थे और विश्वकप जीतना मुश्किल नजर आ रहा था। लेकिन रोहित शर्मा की टीम ने प्लेइंग 11 से लेकर अन्य सवालों के भी जवाब पुख्ता तरीके से ढूंढ लिए हैं।

पूरी तरह फिट हैं केएल राहुल

एशिया कप से पहले भारतीय टीम के सामने ये सबसे बड़ा सवाल ये था कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल कितने फिट हैं और क्या वे लय में हैं कि नहीं। लेकिन इस सवाल का जवाब मिल गया है। राहुल ना सिर्फ विकेटकीपिंग के लिए फिट हैं बल्कि रनों की भी बरसात कर रहे हैं। राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा वहीं श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ भी महत्वपूर्ण पारी खेली।

मिडल ऑर्डर की स्थिति हुई क्लीयर

वर्ल्ड कप में टॉप ऑर्डर के साथ-साथ मिडल ऑर्डर का भी परफॉर्म करना जरूरी है। एशिया कप से पहले इसमें कौन खेलेगा इसे लेकर संशय की स्थिति थी। हालांकि अब प्लेइंग 11 के खिलाड़ियों के नाम लगभग क्लीयर होते नजर आ रहे हैं। केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे वे नंबर 4 या 5 पर खेल सकते हैं। वहीं किशन ने भी शानदार पारियां खेली है ऐसे में उनकी भी जगह लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि अय्यर के फिट होने पर अगर खिलाया जाता है तो किशन बाहर जा सकते हैं। क्योंकि टीम ने राहुल को विकेटकीपर के रुप में चुन लिया है।

जसप्रीत बुमराह शानदार लय में

भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर भी टूर्नामेंट से पहले संशय की स्थिति थी। बुमराह लंबे समय बाद वनडे में वापसी कर रहे थे। हालांकि वे पूरी तरह फिट दिखे और 3 मैचों में गेंद से कहर बरपाया। बुमराह को कुल 4 विकेट भी मिले।

कुलदीप यादव सब पर भारी

विश्वकप के लिए घोषित टीम में केवल एक ही प्रॉपर स्पिनर शामिल किया गया था जिसे लेकर कई सवाल भी उठ रहे थे। हालांकि कुलदीप यादव ने बता दिया कि वे अकेले ही काफी है। उन्होंने अपनी फिरकी के जाल में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को फंसाया और 5 विकेट लिए। वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी साबित हुए।

रोहित-कोहली-गिल सभी ने दिखाया दमखम

टीम के कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे थे हालांकि एशिया कप में वे लय में दिखे और 3 अर्धशतक जड़े। वहीं कोहली-राहुल और गिल ने भी एक शतक जड़ा जिससे उनके फॉर्म पर मुहर लग गई। ऐसे में टीम को गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी को लेकर भी कई सवालों का जवाब मिल गया है। हालांकि अभी भी श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की फिटनेस को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *