IND vs SL: ‘पड़ोसियों की आवाज…’, इरफान पठान ने भारत की जीत पर पाकिस्तान को किया ट्रोल
भारतीय टीम ने श्रीलंका के कोलंबो में खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को 50 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में ही ये खिताबी मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम बुरी तरह ट्रोल हो रही है।
हालांकि पाकिस्तान टीम पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुकी है, लेकिन रविवार को जब भारतीय टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी उठाई तो भारतीय फैंस ने पाकिस्तान के प्रशंसकों को जमकर ट्रोल कर दिया। इसमें पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और कमेंटेटर इरफान पठान भी कहां पीछे रहने वाले थे।
इरफान ने पड़ोसियों को दिलाई संडे की याद
इरफान ने ट्वीट कर लिखा- पड़ोसी अभी भी आवाज करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोलंबो तक उनकी आवाज नहीं पहुंच रही है। इरफान ने पड़ोसियों को संडे की भी याद दिलाई।
Padosi abhi bhi Awaz Karne ki Koshish Kar rahe hai, Lekin Colombo Tak unki Awaaz pahoch nahi rahi hai. #Sunday
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 17, 2023
इरफान ने एक और ट्वीट में टीम इंडिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा- एशिया जीता अब दुनिया की तरफ चलो। शाबाश टीम इंडिया। इस एशिया कप में कोई भी टीम पूरी ताकत के साथ भारतीय टीम के करीब भी नहीं पहुंची।
Asia jeeta Ab World ki taraf chalo. Well done Team India. No team came even close to full strength Indian team in this Asia cup🇮🇳 #AsiaCup
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 17, 2023
इरफान ने एशिया कप के ग्राउंड स्टाफ के साथ भी फोटो शेयर कर उन्हें एशिया कप का असली व्यक्ति बताया।
Real men of the Asia cup. Ground staff of Srilanka 👏 pic.twitter.com/WfEEAEx38H
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 17, 2023
पाकिस्तान को ट्रोल करने की एक वजह ये भी रही कि पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ कहा था कि वे शाहीन को नहीं खेल सकते। हालांकि अब भारतीय टीम का प्रदर्शन देख उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिल गया है। इससे पहले भी उन्हें ट्रोल किया गया था।
A sensational bowling performance, a comprehensive win and the #AsiaCup2023 title triumph 🏆
Recap #TeamIndia's memorable Sunday in Colombo 📽️🔽#INDvSL pic.twitter.com/Eym1a66jiX
— BCCI (@BCCI) September 17, 2023
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.