Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नीतीश कुमार इस कारण नहीं गए चेन्नई दौरे पर, विजय चौधरी ने असली कारण बता दिया

BySumit ZaaDav

जून 21, 2023
GridArt 20230621 105611347

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के निमंत्रण पर आज चेन्नई जाने वाले थे, लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया. इसको लेकर कई तरह के कयास लगने लगे, लेकिन जदयू के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अस्वस्थ हो गए हैं. अस्वस्थ होने के कारण ही उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया।

विजय चौधरी ने कहा कोई भी कभी भी अस्वस्थ हो सकता है और मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन से बातचीत कर उनको सारी स्थिति के बारे में जानकारी दे दी है. इसलिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. असल में 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने जा रही है और यह कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें भी पटना आने का न्योता देंगे।

कई राज्यों के मुख्यमंत्री से नीतीश कुमार ने पहले मिलकर विपक्षी एकजुटता की बैठक में आने का न्योता दिया था, लेकिन स्टालिन से मिलने नहीं जा पाए थे. इससे पहले स्टालिन के जन्मदिन पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही गए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *