Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिनदहाड़े पीएनबी में 25 लाख की लूट, 7 की संख्या में बदमाशों ने की लूटपाट

BySumit ZaaDav

सितम्बर 20, 2023
GridArt 20230920 201104425

बक्सर में पंजाब नेशनल बैंक में लूट हुई है. जिले के डुमराव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंघनपुर गांव में शाम के तकरीबन 4:00 बजे दिनदहाड़े अपराधियों ने बैंक से लगभग 25 लख रुपए की राशि लूटकर आराम से फरार हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में बक्सर एसपी मनीष कुमार, डुमराव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी और सिमरी थाना प्रभारी अमन कुमार ने दलबल के साथ बड़का सिंघनपुरा स्थित बैंक में पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियो की संख्या सात बताई जा रही है।

घटना की पुष्टि करते हुए डुमरांव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी ने बताया कि पीएनबी बैंक में लूट की घटना हुई है. अनुमानतः राशि 18-19 लाख की जानकारी आ रही है. मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद ही वास्तविक स्थिति की जानकारी हो पाएगी कि आखिर कितनी राशि की लूट हुई है।

एसडीपीओ ने कहा की 18-19 लाख की लूट जानकारी मिली है. अभी हमलोग छानबीन कर रहे हैं. सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियो की संख्या सात बताई जा रही है. जो भी जानकारी होगी, मीडिया को भी अवगत कराया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *