Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शिक्षा विभाग का नया आदेश : ACS केके पाठक का निर्देश, परीक्षा के बहाने स्कूल में बैठ कर समय बर्बाद नहीं करें शिक्षक

BySumit ZaaDav

सितम्बर 22, 2023
GridArt 20230812 155530962 scaled

बिहार के अपर मुख्य सचिव IAS के के पाठक के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी करवाया है.यह आदेश स्कूलों में चल रही मासिक परीक्षा को लेकर है जिसमें यह कहा गया है कि मासिक परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर के 2 बजे के बाद ली जाए और उससे पहले की पाली में पढ़ाई का इंतजाम किया जाए।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक आईएएस पंकज कुमार ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को इससे संबंधित पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया है कि पहली से 12 वीं तक के क्लास की मासिक परीक्षा 2 घंटे के लिए होती है और यह परीक्षा पहली पाली में ही ले ली जाती है. इस दौरान शिक्षक बैठे रहते हैं और पढ़ाई का कोई काम नहीं हो पता है. इससे शिक्षा के अधिकार के तहत न्यूनतम पढ़ाई का घंटा पूरा नहीं हो पा रहा है।

ऐसे में यह आदेश दिया जाता है कि मासिक परीक्षा का आयोजन पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक दूसरी पाली में यानी 2 बजे से शुरू की जाए और पहली पाली में कम से कम 12:30 बजे तक पढ़ाई की व्यवस्था छात्र-छात्राओं के लिए किया जाए और इस आदेश को तुरंत लागू की जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *