सुशील मोदी ने कहा- लालू परिवार बच नही पायेगा ? ललन जी ने पुख्ता प्रमाण उपलब्ध कराए हैं
पटना: लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई की नयी चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे सह बिहार सरकार के DY.CM तेजस्वी यादव समेत 17 लोगों को समन जारी किया है.तेजस्वी यादव ने इस समन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी के राज में ये सब सामान्य बात है.यह पहला और आखिरी मामला नहीं है।
वहीं इस मुद्दे पर लालू के चिर विरोधी सह बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का नाम लेते हुए कहा कि उन्हौने लालू और उनके परिवार के खिलाफ पुख्ता प्रमाण उपलब्ध कराएं हैं, ऐसे में इस मामले में कोई आरोपी नहीं बच सकेगा।
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि लालू-तेजस्वी समेत सभी 17 आरोपियों को समन जारी करना एक न्यायिक प्रक्रिया है,पर ललन सिंह ने इतने पुख्ता सबूत उपलब्ध करा दिया है कि लालू-तेजस्वी समेत पूरे परिवार को नौकरी के बदले जमीन लेने की कीमत चुकानी पड़ेगी।
सुशील मोदी ने कहा कि 2009 में जब देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे। उस समय ललन सिंह और शरद यादव ने उनसे मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था और आरोप लगाया था कि लालू प्रसाद रेल मंत्री के रूप में गलत तरीके से लोगों को नौकरी दे रहे हैं और उसके बदले जमीन रजिस्ट्री करा रहे हैं।सुशील मोदी ने सवाल किया कि आखिर नई दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कालोनी में 1088 का जो आलीशान मकान है।उसके मालिक तेजस्वी यादव कैसे बन गए.इसकी जिसकी की4मत 100 से 150 करोड़ के आसपास होगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.