Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर जारी है सियासत, तेज प्रताप यादव ने की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग

BySumit ZaaDav

सितम्बर 23, 2023
GridArt 20230805 190911674

संसद में चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को लेकर विवादित टिप्पणी को लेकर बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने करारा हमला बोला है. तेज प्रताप यादव ने मांग की है कि रमेश बिधूड़ी की सदस्यता खत्म होनी चाहिए. उन्होंने कहा, “हम चाहेंगे कि सरकार उनकी सदस्यता को रद्द करे… यह निंदनीय है. तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि यह लोग संविधान और तिरंगा को नहीं मानते. हम चाहेंगे कि इनके खिलाफ मुकदमा चले. इस तरह के शब्द प्रयोग करना लोकतंत्र के लिए घातक है. इससे पहले लालू यादव ने भी बीजेपी पर रमेश बिधूड़ी के बहाने करारा हमला बोला था।

संसद में विशेष सत्र के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ कई आपत्तिजनक शब्द कहे गए. अब इस मामले को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. हालांकि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए तुरंत संसद में ही माफी मांग ली लेकिन विपक्ष का गुस्सा शांत नहीं हुआ है।

ताजा मामले में आरजेडी चीफ लालू यादव ने रमेश बिधूड़ी पर हमला करते हुए कहा कि रमेश बिधूड़ी ने अपने मन से कुछ नहीं बोला उन्होंने जो भी बोला वो पीएम मोदी के इशारे पर बोला है. जिस तरह की असंसदीय भाषा का इस्तेमाल रमेश विधुड़ी ने किया वह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है. लालू यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ये इनका अमृतकाल नहीं है बल्कि विषकाल चल रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *