पटना-हावड़ा वंदे भारत 1505 रुपए किराया, ये स्टेशन हैं स्टॉपेज.
पटना-हावड़ा वंदे भारत का किराया शनिवार को जारी कर दिया गया। पटना से हावड़ा जाने के एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2725 रुपए होगा जबकि चेयर कार (सीसी) का 1505 रुपए (भोजन सहित)। सबसे रोचक यह है कि इस ट्रेन से पटना जंक्शन से पटना साहिब तक मात्र दस किलोमीटर की दूरी के लिए एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 705 रुपए रखा गया है। पहले दिन यात्रा के लिए ट्रेन में बुकिंग शुरू हो गई है।
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर 12.30 बजे ऑनलाइन हरी झंडी दिखाएंगे। शनिवार को पटना जंक्शन के सकुलेटिंग एरिया से लेकर प्लेटफॉर्म तक उद्घाटन की तैयारियां चलती रहीं। रविवार को साढ़े दस बजे उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, पटना के सांसदों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों पर गाजे-बाजे से स्वागत की तैयारी है।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कुल नौ वंदे भारत पटना-हावड़ा, हावड़ा-रांची, पुरी-राउरकेला, उदयपुर-जयपुर, जमानगर-अहमदाबाद, हैदराबाद-बेंगलुरु, विजयवाड़ा-चेन्नई, तिरूनेलवेली-चेन्नई इग्मोर व कासरगोड-तिरुवनंतपुरम का एक साथ उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे।
पटना से किराया
स्टेशन सीसी ईसी
- पटना साहिब 380 705
- मोकामा 550 980
- लखीसराय 590 1070
- जहीडीह 765 1420
- जामताड़ा 880 1650
- आसनसोल 955 1790
- दुर्गापुर 1010 1915
- हावड़ा 1505 2725
पटना से सुबह 8 बजे
- पटना साहिब 08.12
- मोकामा 08.58
- लखीसराय 09.20
- जसीडीह 10.53
- जामताड़ा 11.44
- आसनसोल 12.15
- दुर्गापुर 12.39
- हावड़ा 2.35
हावड़ा से दोपहर 3.50
- दुर्गापुर 5.28
- आसनसोल 5.53
- जामताड़ा 6.27
- जसीडीह 7.11
- लखीसराय 8.40
- मोकामा 9.05
- पटना साहिब 9.55
- पटना 10.40 रात
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.