शतक के बाद शेर की तरह दहाड़े श्रेयस, तो केएल-द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम से दी शाबाशी, जश्न का VIDEO हुआ वायरल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। कंगारू गेंदबाजों को रिमांड में लेते हुए उन्होंने खूब सारे रन बटोरें। छक्के-चौकों की झड़ी लगा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर का तीसरा शतक ठोका। उन्होंने 90 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 105 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं, उनके सेंचुरी पूरी कर लेने के बाद भारतीय खेमा खुशी से झूमता नजर आया। इसी बीच श्रेयस अय्यर भी काफी उत्साहित दिखे।
Shreyas Iyer ने ठोका शतक
इंदौर के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही।
रुतुराज गायकवाड भले ही टीम के लिए अच्छी पारी नहीं खेल सके, लेकिन श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की जोड़ी ने मैदान पर धमाल मचा दिया। इसी बीच 28 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ा। 86 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने सौ रन का आंकड़ा पूरा किया।
इस अंदाज में Shreyas Iyer ने मनाया जश्न
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के शतक जड़ने के बाद भारतीय खेमा काफी खुश नजर आया। ड्रेसिंग रूम में मौजूद टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ समते अन्य सभी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए जोर-जोर से ताली बजाते दिखे। दूसरी ओर, खुद बल्लेबाज मैदान पर शेर की तरह दहाड़े और अपने साथी खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ गले मिले। वहीं, अब श्रेयस अय्यर के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को उनका ये जश्न बहुत पसंद आ रहा है। इसी के साथ बता दें कि ये श्रेयस अय्यर के अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा शतक है।
Resilience & determination 👏👏
Well done @ShreyasIyer15! 🙌#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank https://t.co/zNjuXqDb8T pic.twitter.com/GqS4cndhF4
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.