फुलवारी शरीफ खानकाह ए मुजीबिया में सालाना उर्स, CM ने की चादरपोशी
पटना: तीन दिवसीय सालाना उर्स और हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फुलवारीशरीफ के खानकाह मुजीबिया पहुंचकर पीर मुजीबुल्लाह कादरी की दरगाह पर चादरपोशी के साथ राज्य की खुशहाली की दुआ की फरियाद की. सीएम ने पैगम्बर साहब की तालीम मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी।
पटना फुलवारी शरीफ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैदी से डटा रहा. वही खानकाह-ए-मुजिबिया पहुंचने पर सीएम का खानकाह के प्रबंधक हजरत सय्यद शाह मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी मुजीबी ने टोपी पहनाकर स्वागत किया. साथ ही पीर सज्जादानशी हजरत सय्यद शाह मौलाना आयतुल्लाह कादरी से हुजरे में ले जाकर मुलाकात कराई।
वहीं, सज्जादानशी से दुआ सलामती के बाद सीएम खानकाह के संस्थापक ताजुल आरफीन हजरत मौलाना सय्यद शाह पीर मुजीबुल्लाह कादरी की दरगाह पर मजार पर चादरपोशी की. इस मौके पर पटना डीएम, फुलवारी नगर परिषद अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. जहां तीन दिवसीय उर्स मेला के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री तीश कुमार ने बिहार सहित देश वासियों के लिये अमन दुआ की कामना की।
इससे पहले गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद ए मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं भी दी थी. उन्होंने एक्स ( ट्वीट पर लिखा, पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ईद- ए-मिलाद-उन-नबी पर बधाई एवं शुभकामनाएं. पैगम्बर साहब की तालीम मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी. उनका पैगाम प्रेम, सहिष्णुता, शांति, विश्व बन्धुत्व का था. सौहार्द्र, प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाएं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.