Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

World Cup 2023: कहां Live देख सकेंगे वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैच? देखें स्ट्रीमिंग डिटेल्स

BySumit ZaaDav

सितम्बर 29, 2023
GridArt 20230929 121234517

भारत में वनडे वर्ल्ड कप का मेला सज गया है। दुनियाभर की ज्यादातर टीमें भारत पहुंच चुकी हैं। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, लेकिन इससे पहले तैयारियों के लिए वार्मअप मैच खेले जाएंगे। इसका आगाज शुक्रवार को तीन मैचों के साथ होगा। 29 सितंबर को जहां एक ओर पाकिस्तान की टीम हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, तो वहीं श्रीलंका की टीम गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश से मुकाबला करेगी।

इसी दिन अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला होगा। फैंस के मन में सवाल है कि आखिर इन मुकाबलों को टीवी और मोबाइल पर कैसे देखा जा सकेगा। आइए जानते हैं कि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है…

वर्ल्ड कप के वार्मअप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर स्टार स्पोर्ट्स की प्रोफाइल तस्वीर के अनुसार, भारत-इंग्लैंड वार्म-अप मैच डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं टीवी पर इन मैचों को एंजॉय करने के लिए स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों को देखा जा सकेगा।

कब होगा भारत का मुकाबला? 

वार्मअप मैच 29-30 सितंबर और 2-3 अक्टूबर को खेले जाएंगे। हर टीम 2-2 मैच खेलेगी। भारतीय टीम अपना पहला वार्मअप मैच गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ 30 सितंबर को खेलेगी। जबकि टीम इंडिया का दूसरा वार्मअप मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा। ये मुकाबला भी गुवाहाटी में ही खेला जाएगा। भारतीय टीम गुरुवार को गुवाहाटी पहुंच गई है। टीम इंडिया शुक्रवार को अभ्यास करेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *