Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

“ठाकुर विवाद” पहली बार तेजस्वी का आया रिएक्शन: कहा- पटना आने दीजिए फिर करेंगे बात

BySumit ZaaDav

सितम्बर 30, 2023
GridArt 20230818 222735285

बिहार में “ठाकुर विवाद” को लेकर गरमायी सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। ठाकुर Vs ब्राह्मण की इस लड़ाई में सियासी दिग्गजों की तरफ से लगातार बयानबाजी जारी है। हालांकि, इस पूरे मामले पर अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है।

बिहार में जारी “ठाकुर विवाद” पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है और पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि पटना आने दीजिए…फिर सभी लोगों से इसपर बातचीत होगी। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक हमने किसी का पक्ष नहीं लिया है। हमारी पार्टी किसी भी एक जाति को टारगेट करते हुए बात नहीं रखती है।

विदित है कि आरजेडी ने राज्यसभा सांसद मनोज झा का समर्थन किया है। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी स्पष्ट कह दिया है कि मनोज झा ने कोई गलत बात नहीं की है। उन्होंने किसी को टारगेट नहीं किया है। लालू प्रसाद ने मनोज झा को विद्वान आदमी करार दिया था। वहीं, आनंद मोहन को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें कम अक्ल का करार दिया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *