Ranbir Kapoor Summoned In Mahadev Gaming App Case: कभी जूस बेचने वाले शख्स की वजह से Ranbir Kapoor को मिला ED का समन, Mahadev App से जुड़ी है कहानी
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा भेजे गए समन के बाद उनके सामने मुश्किल खड़ी हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर कपूर को भेजे गए समन का संबंध ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग केस’ से है. रणबीर को ED ने 6 अक्टबूर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
BIG – Actor Ranbir Kapoor summoned by ED in online betting case.
Several Top Bollywood actors are under the ED's scanner for their involvement in one online betting case.
As per the digital evidence gathered by the ED, Rs 112 crore was delivered via hawala to an event… pic.twitter.com/9zCzclzPTB
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) October 4, 2023
केवल रणबीर कपूर ही नहीं बल्कि इस लिस्ट में 15-20 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम हैं, ये सभी ईडी के निशाने पर हैं. इस लिस्ट में आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेगा कक्कड़, भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पल्कित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक का नाम भी शामिल है।
Mahadev App से जुड़ा है मामला
Actor Ranbir Kapoor summoned by Enforcement Directorate on 6th October, in connection with Mahadev betting app case
(file photo) pic.twitter.com/K8DZhME5RK
— ANI (@ANI) October 4, 2023
Mahadev Betting App के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव हैं. सौरभ चंद्राकर हाल ही में अपनी शादी को लेकर चर्चा में आए थे. बताया जा रहा है कि दुबई में आयोजित अपनी शादी में चंद्राकर ने पानी की तरह पैसा बहाया था. बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियां भी इस शादी के लिए दुबई गए थे. सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी. जहां उन्होंने शादी पर 200 करोड़ से ज्यादा का खर्च किये थे. इस आलीशान शादी का वीडियो भारतीय एजेंसियों के हाथ लगा है. शादी में परफॉर्म करने के लिए गए सभी सेलेब्स अब ईडी के निशाने पर हैं।
कौन है सौरभ चंद्राकार?
छत्तीसगढ़ : सट्टेबाजी ऐप चला रहे आरोपी सौरभ चंद्रकार की शादी में पहुंचे थे 14 फ़िल्मी सितारे, ED छापे में 417 करोड़ का खजाना ज़ब्त
◆ आरोपी ने 120 करोड़ रूपए में वेडिंग प्लानर हायर किया था, शादी में किए 200 करोड़ खर्च #SaurabhChandrakar | #ED | #Chhattisgarh pic.twitter.com/7XXZggVwDn
— News24 (@news24tvchannel) September 16, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर पहले भिलाई में जूस की दुकान चलाते थे. समय के साथ उन्होंने अपनी पहचान बढ़ाई और कुछ राजनीतिज्ञों की मदद से सट्टे के धंधे में उतार गए. अपनी काली कमाई को सफेद बनाने के लिए चंद्राकार ने महादेव ऐप बनाया और इसके गेमिंग से जुड़े होने का दावा किया गया।
अपनी शादी पर पानी की तरह बहाया था पैसा
Who is Saurabh chandrakar @bhupeshbaghel ??
He is spending 200 cr just on wedding. Bollywood stars are attending his wedding.
This is mohabbat ki dukan of @INCChhattisgarh which is only limited for their friends!! pic.twitter.com/YMQ17WUXD2
— Trupti Garg (@garg_trupti) September 16, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी में परिवार वालों को नागपुर से यूएई तक ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए थे. शादी के लिए वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर आदि को मुंबई से बुलाया गया था. अब बताया जा रहा है कि इन सबका पेमेंट कैश में किया गया था, जिसके डिजिटल सबूत ईडी ने जुटाए हैं. इनके अनुसार, योगेश पोपट की मेसर्स आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपये पहुंचाए गए थे और 42 करोड़ रुपये होटल की बुकिंग के लिए नकद भुगतान किया गया था।
महादेवऐप के प्रमोटर इसे गेमिंग ऐप बताते हैं लेकिन जांच एजेंसी को शक था कि इस एप के माध्यम से सट्टेबाजी का धंधा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसमें कई रसूखदारों ने अपना पैसा लगाया है. इस एप में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगे होने का भी शक है।
क्या है महादेव ऐप?
At least 12 bollywood entities on radar of Security agencies for attending wedding of Dubai based betting site Mahadev promoter Saurabh Chandrakar | According to sources film personalities Atif Aslam, Vishal Dadlani, Rahat Fateh Ali Khan, Tiger Shroff, Ali Asgar, Sunny Leone,… pic.twitter.com/SyTwVqajsj
— MUMBAI NEWS (@Mumbaikhabar9) September 16, 2023
महादेव ऐप सट्टा ऐप को गेमिंग ऐप का नाम दिया गया. इस ऐप के दो प्रमोटर हैं सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल महादेव. चंद्राकार ने अपनी शादी में बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारे बुलाए थे. जिस वजह से अब बॉलीवुड के करीब 17 कलाकार ईडी के निशाने पर हैं. इसमें रणबीर कपूर के आलावा टाइगर श्राफ, नेहा कक्कड़, सनी लियोनी, राहत फतेह अली खान के नाम भी शामिल होने की बात कही जा रही है. ईडी की छापेमारी में महादेव ऐप से संबंधित 417 करोड़ की अवैध रकम बरामद हुए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.