अमित शाह फिर भरेंगे हुंकार, उत्तर बिहार के इस बड़े शहर में करेंगे विशाल रैली
पटना: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं खासकर अमित शाह का बिहार दौरा ताबड़तोड़ हो रहा है। बीजेपी के ‘चाणक्य’ कहे जाने वाले अमित शाह एकबार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। शाह के इस दौरे को लेकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं।
बिहार बीजेपी ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इस मर्तबा अमित शाह मुजफ्फरपुर में रैली करेंगे। इसके लिए जगह का चयन किया जा रहा है। इसके बाद ही अमित शाह के आगमन की तारीख़ घोषित की जाएगी। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक अमित शाह अगले महीने बिहार दौरे पर आ सकते हैं।
गौरतलब है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह करीब 8 साल बाद मुजफ्फरपुर के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले अमित शाह साल 2015 में मुजफ्फरपुर आए थे लेकिन उस वक्त उन्होंने मुजफ्फरपुर में रैली नहीं की थी बल्कि पार्टी पदाधिकारियों के साथ उन्होंने स्पेशल मीटिंग की थी लेकिन इस बार वे एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.