प्लॉटर राकेश सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने कुणाल सिंह सहित पांच आरोपितों के घर चिपकाये इश्तेहार
भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी स्थित धोबिया काली रोड पर 30 मई को प्लॉटर राकेश की हत्या मामले में पुलिस ने फरार आरोपितों के खिलाफ गुरुवार को इश्तेहार तामिला की कार्रवाई की. इस दौरान हबीबपुर थानाध्यक्ष कृपा सागर अभियुक्तों के घर पहुंचे, जहां उन्होंने कुणाल सिंह, मो इम्तियाज, मो सद्दाम, मो कस्सू और दीपेश सिंह के घर ढोल-नगाड़ा बजाकर इश्तेहार चिपकाया.
थानाध्यक्ष ने सभी आरोपितों के परिवार के लोगों को कहा कि जल्द से जल्द पुलिस या न्यायालय के समक्ष हाजिर होने घोषणा की. हाजिर नहीं होने की स्थिति में कुर्की की कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी. उक्त मामले में पुलिस ने अब तक तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है, जिसमें कांड के नामजद अभियुक्त गौतम कृष्णा सहित अप्राथमिक अभियुक्त शूटर मो टार्जन और मो शहंशाह शामिल हैं. वहीं, कांड के नामजद अभियुक्त कुणाल सिंह और दीपेश सिंह सहित शूटर मो इम्तियाज, मो सद्दाम और मो कस्सू अब भी फरार हैं. राकेश की हत्या मामले में उसके भाई ने केस दर्ज कराया था, जिसमें जमीन बेचने को लेकर विवाद की बात कही थी.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.