बीपीएससी 67वीं का 9 अक्टूबर से इंटरव्यू, बोर्ड ने जारी किया नोटिस
पटना: बीपीएससी(BPSC) यानी बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम आने के बाद अब एक अहम नोटिस जारी किया है. आयोग ने नोटिस जारी कर सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बीपीएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार इंटरव्यू 12 दिनों तक चलेंगे।
67वीं संयुक्त(मेन) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 9 अक्टूबर 2023 से 20 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित किया गया है. साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए गए प्रमाण पत्र, कागजात को अपने डैशबोर्ड पर लॉगिन कर डाउनलोड करना होगा. इस पर बिहार लोक सेवा आयोग का वाटरमार्क अंकित है. इसी डॉक्यूमेंट को लेकर उम्मीदवारों को इस इंटरव्यू में जाना होगा।
बता दें कि बीपीएससी ने इस परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था. जिसका परिणाम 15 सितंबर 2023 को जारी कर दिया गया था. मुख्य परीक्षा में कुल 2104 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इनमें अनारक्षित कोटि के अन्तर्गत 888, अनुसूचित जाति कोटि के अन्तर्गत 301,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कोटि के अन्तर्गत 203, अनुसूचित जनजाति कोटि के अन्तर्गत 20, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के अन्तर्गत 352, पिछड़ा वर्ग कोटि के अन्तर्गत 277 और पिछड़े वर्गों की महिला कोटि के अन्तर्गत 63 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.