Watch Video: ‘अकेला सब पर भारी…’, शिकागो से हैदराबाद पहुंचे पाकिस्तान के बशीर चाचा का बयान
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। आज यानी 6 अक्टूबर को इस विश्व कप का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जा रहा है। मैच का लुत्फ उठाने फेमस पाकिस्तानी फैन्स मोहम्मद बशीर हैदराबाद पहुंचे हैं।
शिकागो से हैदराबाद पहुंचे बशीर चाचा
पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड का मैच देखने के लिए पाकिस्तानी फैन्स मोहम्मद बशीर (बशीर चाचा) भारत पहुंचे हैं। बशीर चाचा हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचकर पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं शिकागो से पाकिस्तान का समर्थन करने आया हूं। हमें मैच जीतना है।” सामने आए वीडियो में बशीर चाचा पाकिस्तान के सपोर्ट में नारे भी लगाते दिखाई दे रहे हैं।
#WATCH | ICC Men's Cricket World Cup | A Pakistani cricket fan, Mohammad Bashir waves the Pak national flag as he arrives at the Rajiv Gandhi International Stadium in Hyderabad to watch Pakistan and the Netherlands face each other today.
He says, "I have come from Chicago to… pic.twitter.com/EW16jm4uRp
— ANI (@ANI) October 6, 2023
पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच कड़ा मुकाबला
पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच अभी तक कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम आज के मैच में नहीं चले और 18 गेंद खेलकर महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। 22 ओवर तक पाकिस्तान के तीन विकेट गिर चुके हैं। हालांकि, मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने पाकिस्तान को मैच में वापस लेकर आए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.