पहले ‘गाली’ दी, फिर ‘लाइन’ पर आए जेडीयू विधायक गोपाल मंडल, पत्रकारों से कही ये बात
पटना: पत्रकारों के सवालों पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) के आपत्तिजनक बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. इस बवाल के दौरान गोपाल मंडल ने शुक्रवार को वीडियो जारी कर मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि अगर मेरी बात से किसी पत्रकार को कष्ट पहुंचा है तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं. आगे उन्होंने कहा कि हम चार बार चुनाव जीते हैं कोई दबंगई करके नहीं जीते हैं. हम किसी को कुछ नहीं बोले हैं, लेकिन अगर ऐसा किसी को लगा है तो इसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं. मुख्यमंत्री से मिलने पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों ने सवाल किया कि भागलपुर अस्पताल में रिवॉल्वर (Gopal Mandal Viral Video) लहराते हैं तो इस सवाल पर मैंने कहा ऐसी कोई बात नहीं है. इस संबंध में सारी कहानी सुना दी.
किसी को गाली नहीं दी है- गोपाल मंडल
गोपाल मंडल ने कहा कि पत्रकारों के सवाल के दौरान उन्होंने माइक से चोट पहुंचाई. आगे कहा कि अस्पताल में पोती के इलाज के लिए गए थे. रिवॉल्वर पैंट से स्लिप कर गया तो उसको हाथ में ले लिए थे. किसी को देना भी नहीं था. इस बात पर पत्रकारों ने कहा कि रिवॉल्वर लहराईगा? इस दौरान उनके माइक से चोट भी आई. इसके बाद हमारे आदमी और बॉडीगार्ड हटाने का काम कर रहे थे. इस पर उनको कहा कि ऐसा क्यों करते हो? पत्रकारों से बात करने दों. ऐसी कोई मंशा नहीं है. किसी को गाली नहीं दी है, कोई अशब्द नहीं बोले हैं. अपने आदमी को डांटे हैं. यही पूरी कहानी है.
पत्रकारों के सवालों पर मर्यादा भूले गोपाल मंडल
बता दें कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल से पत्रकारों ने सवाल किया कि आप रिवॉल्वर लेकर अस्पताल में पहुंचे थे. इसी पर विधायक जवाब देते हुए उत्तेजित हो गए. उन्होंने कहा कि “लहराएंगे पिस्टल… तू लोग (पत्रकार) हमारा बाप हो.” हालांकि सवाल के जवाब में पहले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल शांति से बहाना बना रहे थे. गोपाल मंडल ने कहा, “बेल्ट छूट गया था और रिवॉल्वर ले लिया. रिवॉल्वर पैजामा में रख लिए. ” इतना कहते ही पत्रकारों ने सवाल किया कि आप हाथ में लेकर लहराइगा? जिसके जवाब में विधायक भाषा की मर्यादा भूल गए.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.