पवन सिंह ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा, आरा कोर्ट में भोजपुरी अभिनेता से तलाक मामले में पहुंची ज्योति ने दिया बड़ा बयान
भोजपुरी फिल्म अभिनेता एवं प्रसिद्ध गायक पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच एक बार फिर सुलह नहीं हो पाई। भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह दोनों तलाक के हाई प्रोफाइल मामले में सुनवाई को लेकर शनिवार को आरा सिविल कोर्ट में पहुंचे थे।
पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने कोर्ट पहुंचते ही कुटुम्ब न्यायालय की न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह के समक्ष अपनी-अपनी बातों को रखा, लेकिन अंतत: सुलह नहीं हो सकी। दस दिनों के अंदर दूसरी बार पेशी थी। इससे पूर्व 27 सितंबर को दोनों उपस्थित हुए थे।
‘ज्योति सिंह ने की पांच करोड़ की डिमांड’
इधर, अभिनेता पवन सिंह के अधिवक्ता सुदामा सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को सुलह के लिए बुलाया गया था।ज्योति सिंह की ओर से पांच करोड़ रुपये की मांग की गई। जबकि फिल्म अभिनेता पवन सिंह एक करोड़ रुपये दे रहे थे। लेकिन वह नहीं मानीं।
उन्होंने बताया कि न्यायाधीश के समझाने पर ज्योति सिंह नोएडा में एक मकान और तीन करोड़ रुपये की डिमांड रख दी। सुदामा सिंह ने बताया कि इस मामले में अब आगे ट्रायल होगा और गवाही होगी।
ज्योति सिंह के वकील ने क्या कहा?
दूसरी ओर, ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के अधिवक्ता विष्णु धर पांडेय ने कहा कि उनकी ओर से वन टाइम सेटलमेंट के तहत नोएडा में एक फ्लैट एवं तीन करोड़ रुपये की मांग की गई थी। लेकिन पवन सिंह ने इसके लिए इनकार कर दिया। पीड़िता ज्योति सिंह का कहना था कि वह तलाक के बाद कही की नहीं रहेंगी। वह अब आगे केस लड़ने को तैयार हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.