IND Vs AFG: भारत के खिलाफ पहली जीत के लिए तरसते अफगान, तीनों फॉर्मेट में जीत से अछूता
ODI World Cup 2023: भारत विश्व कप 2023 में अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने वाला है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को अपने नाम कर टीम इंडिया अपनी जीत की रथ को एक और कदम बढ़ाने के लिए उतरेंगे। चलिए आपको बताते हैं भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच हुए मैचों में हेड टू हेड क्या रिकॉर्ड रहा है। दोनों के बीच अभी तक कुल कितने मुकाबले खेले गए हैं। उसमें किसका पलड़ा भारी है।
वनडे में दोनों के बीच हुए हैं 3 मैच
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच अभी तक कुल 3 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 2 मैच भारत ने अपनी झोली में डाल लिया है, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। इससे साफ है कि वनडे मैचों में अफगानिस्तान भारत को बिलकुल भी टक्कर नहीं दे पा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अफगानिस्तान भारत के खिलाफ सिर्फ वनडे में ही नहीं, बल्कि किसी भी क्रिकेट फॉर्मेट में जीत से अछूता है। अफगानिस्तान न तो टी-20 फॉर्मेट में भारत के खिलाफ एक भी मैच जीत सका है और न ही टेस्ट में एक भी मैच जीत पाया है।
टी-20 में खेल चुके हैं 5 मुकाबले
भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक कुल 5 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। पांच में से 4 मैचों को भारत ने अपने नाम कर लिया है, जबकि एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया था। इसके अलावा दोनों देशों के बीच अबी तक सिर्फ टेस्ट मुकाबले ही हो सके हैं, जिसमें भारत ने जीत दर्ज कर लिया था। इस तरह अफगानिस्तान भारत के खिलाफ अभी तक अपनी पहली जीत के लिए तरस रहा है। तीनों फॉर्मेट में से किसी में भी अफगानिस्तान भारत को नहीं हरा सका है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.