Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुख्यमंत्री ने पूर्व CM के बेटे को बना दिया MLC, अधिसूचना हुई जारी

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 14, 2023
GridArt 20230921 123149695

बिहार के राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक तरफ उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू का साथ छोड़ दिया और अपनी नई पार्टी बना ली. जिसके बाद वो लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते भी नजर आ रहे हैं. वहीं, अब मुख्यमंत्री ने उनकी जगह किसी और को दे दी है।

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने विधान परिषद की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था ऐसे में उनकी जगह खाली हो गई थी. जिसे अब भर दिया गया है. बिहार के पूर्व सीएम के बेटे को ये जगह दी गई है।

प्रोफेसर राज्यवर्धन आजाद को ये जगह दी गई है. जिसको लेकर राजभवन ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. आपको बता दें कि प्रोफेसर राज्यवर्धन कोई और नहीं बल्कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं. जो की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं।

ऐसे में नीतीश कुमार ने प्रोफेसर राज्यवर्धन को नया एमएलसी बना दिया है. वहीं, बात दें कि प्रोफेसर राज्यवर्धन आजाद एक जाने मानें नेत्र चिकित्सक हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री शुरू से ही चाहते थे कि ये जगह उन्हें ही दी जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *