राहुल गांधी की बारात जाएंगे लालू यादव, सबके सामने छेड़ी शादी की बात, सोनिया गांधी की भी चर्चा
बिहार की राजधानी पटना में 15 दलों की विपक्षी एकता की बैठक खत्म हो गई है. करीब चार घंटे तक चली बैठक के बाद मीटिंग में शामिल नेताओं ने साझा प्रेस वार्ता की. इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. इतना ही नहीं लालू यादव ने साझा पीसी में राहुल गांधी के शादी की बात भी छेड़ दी. लालू ने राहुल गांधी से कहा कि आप शादी करिए हम बाराती चलेंगे।
पीसी में लालू यादव ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि इन दिनों में उन्होंने अच्छा काम किया. भारत दर्शन किया. अडानी के मामले में लोकसभा में भी अच्छा काम किया. घूमने लगे तो दाढ़ी बना लिए हैं. हमारी बात नहीं माने और ब्याह नहीं किए. शादी कर लेनी चाहिए थी. अब भी समय नहीं निकला है. आप शादी करिए हम बाराती चलें. हमारी बात मानिए, शादी कर लीजिए. आपकी मम्मी बोलती थीं कि हमारी बात नहीं मानता है, शादी करवाइए।
वहीं लालू यादव ने कहा कि बीजेपी का जाना तय है और मोदी का बुरा हाल होगा. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बहुत समय बाद पीसी कर रहे हैं. हम पूरी तरह से फिट हो गए हैं. हमने तय किया है कि शिमला में अगली बैठक होगी. उसमें आगे के कार्यक्रमों को चर्चा करेंगे और तय करेंगे. हम एकजुट नहीं होते हैं, तो बीजेपी और आरएसएस वाले जीत जाते हैं. नरेंद्र मोदी अमेरिका में जाकर भाषण दे रहे हैं. उसी देश ने गुजरात दंगे के बाद मोदी-शाह को आने से मना कर दिया था. आज भारत टूट की कगार पर खड़ा है. आज भिंडी की सब्जी 60 रुपये किलो हो गई है. आटा-दाल-चावल के दाम बढ़ गए हैं. बेरोजगारी चरम पर है. इस देश में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लड़ाई करवाई जा रही है. हनुमानजी के नाम पर चुनाव लड़े जा रहे हैं. इस बार बीजेपी का जाना तय है। मोदी का बहुत बुरा हाल होने वाला है।
बता दें कि बीजेपी के खिलाफ मजबूत मोर्चेबंदी के लिए 15 भाजपा विरोधी दलों का पटना में महाजुटान हुआ. सीएम नीतीश कुमार के आवास पर करीब पौने चार घंटे तक विपक्ष की बैठक चली. बैठक में नीतीश को गठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा हुई है, लेकिन फैसला अगली बैठक में होगा. बैठक खत्म होने के बाद विपक्षी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. जिसमें नेताओं ने कहा कि अगली बैठक जुलाई में शिमला में होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में दूसरी बैठक होगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.